BJP में शामिल होंगे 'Metro Man' Sreedharan,21 फरवरी को ग्रहण करेंगे सदस्यता | वनइंडिया हिंदी

2021-02-18 1,230

E Sreedharan, popularly known as 'Metro Man', will soon join the BJP. He will join BJP on February 21, after which he will join BJP's Vijay Yatra. Vijay Yatra is being taken out under the leadership of Surendran, BJP chief of Kerala, during this time Sreedharan will also take BJP membership. Let us know that Sreedharan has contributed in connecting the metro service from Delhi to Kochi with the country, hence India calls him as 'Metro Man'.

मेट्रो मैन' के नाम से मशहूर ई श्रीधरन जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे। वो 21 फरवरी को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे,इसके बाद वो बीजेपी की विजय यात्रा में शामिल होंगे. केरल के बीजेपी प्रमुख सुरेंद्रन के नेतृत्व में विजय यात्रा निकाली जा रही है, इसी दौरान श्रीधरन भी बीजेपी की सदस्यता लेंगे. बता दें कि दिल्ली से लेकर कोच्चि तक मेट्रो सेवा को देश से जोड़ने में श्रीधरन का अहम योगदान है.इसलिए भारत उन्हें 'मेट्रो मैन' के नाम से पुकारता है।

#MetroMan #ESreedharan

Videos similaires